एक दिन में 2440 लोगों को लगा कोविड-19 का टीका
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Bokaro district Sivil sarjan Doctor Ashok Kumar Pathak) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 15 मार्च को कुल 2440 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिसमें 1210 वरिष्ठ नागरिक एवं 144 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 90 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 996 लोगो को दूसरा डोज दिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित निजी अस्पतालो में भी टीका दिया गया। उनमें से कैंप दो स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 1110 में से 595 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 17 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 48 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं 423 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। डॉ पाठक ने बताया कि जिले के तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में 30 लोगो को, फुसरो अनुमंडलीय अस्पताल में 20 लोगों को एवं चास अनुमंडलीय अस्पताल में 40 लोगों को टीका दिया गया। जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में 80 लोगों को, बेरमो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 160 लोगों को, जरीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 लोगों को, बेरमो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 160 लोगों को, नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 160 लोगों को, पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 70 लोगों को, कसमार स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लोगों को एवं गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कुल 210 लोगो का टीकाकरण किया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले के निजी अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका दिया जा रहा है। जिसमें 140 लोगो का टीकाकरण किया गया। साथ ही उन्होंने जिले के वरिष्ठ नागरिकों (पुरुष एवं महिला) से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सहित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं।
240 total views, 2 views today