ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। गोल्डन जुबली मैदान तेनुघाट (Golden Jublee maidan Tenu ghat) में 14 मार्च को खेले गये क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश ने अधिवक्ता सह पत्रकार एकादश को हराया। मेन ऑफ़ द मैच बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह प्रशासन एकादश के कप्तान सतीश चंद्र झा बने।
प्रशासन एकादश एवं अधिवक्ता सह पत्रकार एकादश के बीच गोल्डन जुबली मैदान में दोस्ताना मैच खेला गया। दोस्ताना मैच को प्रशासन एकादश ने 15 रनों से जीता। अधिवक्ता सह पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश के बल्लेबाज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के 24 रन, गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार के 9 रन, रविंद्र प्रसाद सिंह के 20 रन एवं राजकमल के 14 रनों के बदौलत प्रशासन एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 99 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए अधिवक्ता सह पत्रकार एकादश ने सन्तोष कटरियार के 31 रन, शिवशंकर के 16 रन एवं बीरेंद्र प्रसाद के 11 रनों की बदौलत 84 रन ही बना सकी। मैच में हरफनमौला खेल के लिए प्रशासन एकादश के कप्तान सतीश चंद्र झा को मैन ऑफ द मैच, बेहतरीन फील्डिंग के लिए गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, बेहतरीन बॉलिंग के लिए अधिवक्ता सह पत्रकार एकादश के कप्तान सुभाष कटरियार तथा बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए संतोष कटरियार को पुरस्कृत किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका रिशु कुमार, तुलसी प्रजापति, स्कोरर की भूमिका अनुभव झा एवं शिवम कटरियार, कमेंटेटर की भूमिका हरिशंकर प्रसाद एवं सौरव सिंह ने निभाई। मैच में नूतन मोदी, गुलाब किस्केटो, पूनम कुजुर, गुलशन कुमार, मो मुस्ताक, मो रुस्तम, विनय कुमार, राजेश कुमार, महावीर कुमार, राजकमल कुमार, सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, निशु सिन्हा, जीवन सागर, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, संजय सिंह, पवन सिन्हा, कुंदन कुमार, कौस्तुभ क्रिष, अमन सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
270 total views, 2 views today