फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में जैनामोड़ बाजार स्थित व्यपार मंडल में 14 मार्च को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल Bermo MLA Kumar Jaymangal) उर्फ अनूप सिंह, एवं गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि ने कोल्ड स्टोरेज रूम का शिलान्यास किया।
कोल्ड स्टोर उद्घाटन के अवसर पर विधायक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं युवाओं के रोजगार के प्रति कृत संकल्पित है।हर क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाना है। मोकै पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जरीडीह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निरंजन मिश्रा, अशोक कुमार मंडल, सनत कुमार मिश्रा, गुलाम रसूल अंसारी, राजू तिवारी, विनोद कुमार महतो, मनोज सिंह, हरीनारायण दास वैष्णो लाल, राजेश सिंह, रामविलास प्रजापति आदि उपस्थित थे।
622 total views, 2 views today