आवागमन का दंश झेलने को मजबूर अंगवाली के रहिवासी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार एवं बेरमो प्रखंड के बीच अंगवाली गाँव के उत्तरी दिशा में सिंगारबेडा बस्ती के निकट राज्य सरकार (State government) द्वारा दामोदर नदी पर बीते छह वर्ष पूर्व पुल निर्माण किया गया। पुल निर्माण कर अंगवाली के निवासियों के लिये आवागमन की जटिल समस्या को दूर अवश्य किया गया,पर पुल के संपर्क-पथ को अबतक दुरुस्त नहीं कर लोगों को फजीहत में डाल दिया गया है।
बता दें कि बीते वर्ष 2014 से 2016 के मध्य तक अंगवाली दुमुहानी घाट एवं सिंगारबेड़ा के बीच दामोदर नदी पर पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था। स्थानीय सिंगारबेड़ा बस्ती के कतिपय ग्रामीण रैयतों द्वारा पुल के उत्तरी क्षोर की भूमि को निजी बताकर उत्तरी दिशा की संपर्क-पथ के निर्माण में अड़चनें पैदा कर दिया गया है। विवश होकर निर्माण कम्पनी मे. मालती कांशट्रेक्शन को बीच मे ही कार्य छोड़ना पड़ा था। पुन: वर्ष 2017 से ही पुल पर आवागमन शुरू हुआ और काफी देर से वर्ष 2018 के मध्य में तत्कालीन भाजपा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के हाथों विधिवत उद्घाटन तो हो गया। आश्चर्य कि किसी ने भी लंबित पड़े संपर्क-पथ निर्माण की जटिल समस्या को हल करने का प्रयास तक नही किया। परिणाम स्वरूप अंगवाली के रहिवासियों को अबतक बड़ी परेशानियों का दंश झेलते हुए फुसरो मुख्य पथ तक आवागमन कर रहे है। मालूम हो कि शुरू में कथित पुल के उत्तरी दिशा में पुल से सटे क्षोर से सिंगारबेड़ा की सड़क को जोड़ने में मात्र 400 फिट की दूरी थी, जिससे लोग छोटे, बड़े वाहनों से आवागमन कर रहे थे। कुछ स्थानीय सिंगारबेड़ा के ग्रामीणों को यह रास नही आया। उक्त स्थल के बीचो बीच घोरावन व ईंट के दिवाल से घेर दिया। मजबूरन अंगवाली, फुसरो, ढोरी एवं समीपस्त ग्रामीणों को वहां से नदी किनारे होकर एक तिरछे व उबड़ खाबड़ मार्ग होकर आवागमन करना मजबूरी है। रहिवासी अन्य मौसम में तो इस परेशानी को किसी तरह झेल लेते है, पर वर्षाऋतु के मौसम में लोग छोटे,बड़े चौपहिया वाहनों, बाईक आदि को पार करने में परेशान हाल रहते है। क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों को कोसने से बाज नही आते, जबकि सभी जन-प्रतिनिधि से लेकर सीसीएल के अधिकारी तक इस मार्ग से दर्जनों बार आवागमन कर चुके हैं। अंगवाली के ग्रामीणों को नव निर्वाचित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह एवं एक वर्ष पूर्व निर्वाचित हुए गिरिडीह के एनडीए सांसद से अपेक्षा है कि इस दिशा में अवश्य पहल करेंगे। हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने अंगवाली के ग्रामीणों को बगीचा से नदी पुल तक सड़क की चौड़ीकरण एवं पुल के संपर्क-पथ को दुरुस्त किये जाने को ले आश्वस्त किया था। अब जीत की चार माह गुजर जाने के बाद ग्रामीणों को परेशान होना लाजिमी है।
बेरमो प्रखंड के फुसरो बाजार से सिंगारबेड़ा नदी किनारे तक क्षेत्र फुसरो नगर परिषद के अंतर्गत आता है। इस संदर्भ में फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ चुनु सिंह से पूछे जाने पर बताया कि बेरमो विधायक द्वारा डीएमएफटी कोष से निर्माण के लिये अनुशंसा की गई है। शीघ्र ही सिंगारबेड़ा नदी पुल तक रोड बनेगा। भूमि संबंधी अड़चनों को भी दूर किया जाएगा।
329 total views, 2 views today