दस वर्ष बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में हुरलुंग पंचायत में 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य आज भी अधूरा है। विधायक डॉ लंबोदर महतो (MLA Doctor Lambodar Mahato) ने सरकार से संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की मांग की है।

झुमरा एक्शन प्लान के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करोड़ो रूपये के लागत से ग्राम बलिया से चतरोचट्टी तक लगभग आठ किलोमीटर तक बनने वाले ग्राम सड़क योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। संवेदक के द्वारा तय मानक को ताक पर रखकर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सड़क निर्माण योजना अक्टूबर 2009 की है, जिसे अक्टूबर 2010 तक पूर्ण करना था। साल दर साल गुजरती गई 2021 आ गया लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका। रहिवासियों के अनुसार संवेदक की लापरवाही ने गांव की विकास को रोक दिया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव की महिलाएं झाड़ू लगाती है तो सड़क उखड़ने लगता है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया पूरन महतो ने बताया कि संवेदक के द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कार्य को कराया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने की अवधि 2009-2010 था,परन्तु क्या कारण है कि आज लगभग दस वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अभितक अधूरा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को पत्राचार करेंगे।
वहीं इस संबंध में गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। तय समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण नही करना एवं गुणवत्ता ताक में रखकर कार्य करने के लिए संवेदक के उपर वे सरकार से विभागीय कार्यवाई करने की अनुशंसा करेंगे। वहीं इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात करने पर रविकांत मुंडा ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण कार्य की उन्हें जानकारी नहीं है। जांच करने के बाद ही इस मामले में कुछ कह पाऊंगा।

 417 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *