मुंबई। चेंबूर के लोकप्रिय साधु वासवानी हाई स्कूल में जूनियर केजी के छात्रों का पारंपरिक तरीके से स्वागत के साथ शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के पाठ्यक्रम की शुरुआत राष्ठ्रीय गान व सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर यहां कि प्रधानाचार्या रोम कटारिया ने दीप प्रज्जवलित कर छात्रों में टॉफी, बलून, प्रसाद व अन्य कई वस्तुएं बांटी। इस मौके पर स्कूल की अन्य टीचर्स व छात्रों ने तालियां बजाकर इस अवसर को और भी खुशनुमा बना दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु वासवानी हाई स्कूल के पारंपरिक तरीके से एक क्लास रूम को सजाया गया था। इस कार्यक्रम में दो प्यून रूप धारण कर जूनियर केजी जी के छात्रों के साथ घुलने मिलने में कोई कसर नही छोड़ी। वही शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाते हुए जूनियर केजी के सभी चारो सेक्शन के बच्चों से एक – एक कर मिली व एक दूसरे का परिचय किया।
इनमें कई नटखट बच्चों ने अपनी क्लास टीचर्स को ऑन्टी कहकर मुखातिब हुए। प्रधानाचार्य रोमा कटारिया, जूनियर केजी की शिक्षिका लवीना नवानी, अंजली गोलानी, अमीशा टंडन, राजू, रीमा सचदेव, रेशमा, तरनजीत, राजविंदर आदि मौजूद थे।
399 total views, 2 views today