प्रहरी संवाददाता/रामगढ़(झारखंड)। जिला समाहरणालय परिसर में रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह (Ramagadh deputy commissioner Sandeep Singh) ने 12 मार्च को दो दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने दोनों दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल को सावधानी से चलाने एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा ने उपायुक्त को जानकारी दी कि 12 मार्च को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त करने वाले एक दिव्यांग को आर्टिफिशियल लिंब के माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के अन्य दिव्यांग जनों जिन्हें आर्टिफिशियल लिंब के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
290 total views, 1 views today