विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) में महाशिवरात्रि के अवसर पर गोमियां प्रखंड की विभिन्न शिवालयों में धूमधाम पूर्वक पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिव मन्दिरों को भव्य ढंग से सजाया गया। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन करते रहे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियाँ, महुआटांड़, कोनार डैम, चतरो चट्टी, जरकुंडा, आई ई एल, साड़म, होसिर, महावीर स्थान, स्वांग वन बी, पिपराडीह, हजारी मोड़ एवं गोमिया में 11 मार्च को तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही। मंदिरों के पुजारी श्रद्धालुओं की विधिवत पूजा अर्चना कराते हुए पूजा संपन्न की एवं श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों में प्रसाद स्वरूप भोग के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया।
इस दौरान हजारी मोड में भक्तों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। गोमिया मोड़ शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान शंकर, पार्वती, गणेश एवं भोलेनाथ के दूतों भूतनाथों की झांकी निकालकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे थे। ताकि महाशिवरात्रि में असामाजिक तत्त्वों द्वारा व्यवधान को समय रहते रोका जा सके।
657 total views, 2 views today