एस.पी.सक्सेना/दुमका(झारखंड)। दुमका जिला उपायुक्त राजेश्वरी (Dumka district deputy commissioner Rajeshwari) बी की अध्यक्षता में 10 मार्च को समाहरणालय सभागार में अपूर्ति कार्यबल की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति एवं आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के सफल कार्यान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं पैक्स केंद्रों के प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने प्रखंडवार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की तथा धान अधिप्राप्ति में आ रही दिक्कतों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों का निबंधन करें तथा निबंधन हेतु जागरूक करें। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने स्तर से सभी पैक्स केंद्रों एवं राइस मिलों के प्रबंधकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीदारी सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिले के प्रत्येक लाभुक एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ससमय राशन उपलब्ध हो इसे लेकर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन वितरण में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले। इसे सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले डोर स्टेप डिलेवरी के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि डोर स्टेप डिलेवरी के तहत जो भी नियम बनाए गए है, उसके तहत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि असहाय, बीमार एवं गरीबों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराएं। राशन कार्ड से लोगों को इलाज कराने में भी सुविधा होती है। सक्षम परिवारों को राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील करें ताकि योग्य लाभुको को राशन का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी लोगों का आधार सीडिंग किया जाए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
555 total views, 1 views today