अपमानजनक गीत मामले में चैनल बंद करना, एफबी पर माफी मांगना नाकाफी-बंदना

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। दलित-पिछड़ी-अक्लियत के बहन- बेटियों-महिलाओं को अपमानित करने वाला अश्लील गीत मामले में इंसाफ मंच, जसम, ऐपवा, भाकपा माले (Bhakpa Male) द्वारा ताजपुर व समस्तीपुर (Samastipur) में सड़क के आंदोलन से लेकर भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा (MLA Ajeet Kushwaha) द्वारा सदन में मामला उठाये जाने के बाद गायक अजीत बिहारी द्वारा दोनों चैनल बंद किये जाने, एफबी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर विवाद खत्म करने की अपील की गयी है। उक्त मामलें में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चर्चित आंदोलनकारी सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि चैनल बंद कर लेना, माफी मांगना नाकाफी है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। सरकार उक्त गायक पर एफआईआर दर्ज करे।
ऐपवा जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि सोशल साइट्स पर जब सरकार छोटे- छोटे मामले पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल में डाल देती है तो इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आरोपी को बचाना बंद करे। तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल में बंद करे, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

 353 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *