यूनिसेफ अधिकारी ने की चांपी पंचायत जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के पेटरवार प्रखंड के हद में चांपी पंचायत के संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति योजना का 9 मार्च को यूनिसेफ के अधिकारी ने निरीक्षण किया। जिसमें रांची यूनिसेफ यंग प्रोफेशनल सूरज कुमार (Professional Suraj Kumar), बोकारो जिला के यूनिसेफ सहयोगी घनश्याम शाह, प्रखंड सामान्य सेवक रुद्रेश्वर शर्मा, चांपी मुखिया श्रीराम हेंब्रम, जल सहिया डिलीवरी देवी, गीता देवी मौजूद थे।
रांची के यंग प्रोफेशनल सूरज कुमार ने कहा कि पानी लो व पानी बचाओ का मकसद से आए हैं। हम लोगों को किस तरह रोड में पानी बहाया जा रहा है या पानी किस तरह गड्ढे में करके धरती के नीचे पहुंचाना है। हम लोगों का एक ही मकसद है, पानी का दुरुपयोग ना करें। पानी का उपयोग करें। इससे पहले हम लोगों ने गांव चौपाल के जरिए बाहर में शौचालय मुक्त बोकारो जिला बनाए हैं। हम लोगों का मकसद है कि पानी जो पीने के लिए हम लोग को मिलता है, उसका दुरुपयोग ना कर सदुपयोग करें। जल ही जीवन है। इसके साथ जीना है। इसी को लेकर हम लोग चांपी पंचायत के भ्रमण कर रहे हैं। एक अच्छी बात चांपी पंचायत के जुड़ा बांध के टोला में देखा गया कि दीपिका कुमारी द्वारा अपने लिए पानी ले रहे हैं। फालतू पानी बहने नही दिया जा रहा है। एक गड्ढा करके उसमें स्टॉक कर रहे हैं। यह हमलोग के लिए प्रेरणादायक है। सभी को चाहिए कि दीपिका कुमारी की तरह स्वच्छ रखें और सभी को चाहिए कि अपने अपने जगह सोखा टँकी बनावे।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *