8 मुखिया, 13 जलसहिया, 1 स्वच्छता ग्राही, 1 स्वयं सहायता समूह सदस्य,1 छात्रा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरिडीह एवं 1 राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर फुसरो की शिक्षिका सम्मानित
एस.पी.सक्सेना/बोकारो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) के अवसर पर 8 मार्च को कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, तेनुघाट की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पूरे देश में स्वच्छ शक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 8 मुखिया, 13 जलसहिया, 1 स्वच्छता ग्राही, 1 स्वयं सहायता समूह सदस्य ,1 छात्रा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरिडीह बाजार एवं 1 राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर फुसरो की शिक्षिका को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों के द्वारा स्वच्छता के कार्य को समारोह में प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ एसबीएम (जी) फेज-II को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में डीपीएम,जेएसएलपीएस जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चास/ तेनुघाट यूनिसेफ सपोर्टेड टीम स्वच्छ भारत मिशन के सभी प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।
206 total views, 2 views today