उपायुक्त व एसपी ने किया बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner)  मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने 5 मार्च को पैदल भ्रमण कर महाशिवरात्रि को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर रुटलाइन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, बिजली व पेयजल व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया। साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्थान करें। उपायुक्त ने रुटलाइन, क्यू कॉम्प्लेक्स, मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर विद्युत एवं जलापूर्ति संबंधी कार्यों का अवलोकन कर उसे समेकित ढंग से सम्पादित कराते हुए इधर-उधर दिख रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियन्ता विद्युत को दिया। इस दौरान होने वाली भीड़ व श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सूचना केन्द्र व चलन्त सूचना केन्द्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने मनसिंघी तालाब व आसपास के क्षेत्रों की सफाई और मनसिंघी तालाब को स्वच्छ रखने के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के साथ-साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान रखें। इसके अलावे बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण, दण्डाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त भजंत्री संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आने वाले दिनों में महाशिवरात्री को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के साथ मास्क की अनिवार्यता मंदिर प्रांगण में पूर्ण रूप से लागू हो, ताकि सभी की बेहतरी का ख्याल रखा जा सके। साथ हीं मंदिर प्रांगण स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को दुरूस्त करते हुए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनियुक्ति का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।
विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि क्यू काॅम्प्लैक्स, रूट लाईन, बीएड काॅलेज क्षेत्र में पेयजल व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय में हाथ धोने हेतु साबुन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही आवश्यक सुरक्षा बिंदुओं की वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति को लेकर विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने सुरक्षा बिन्दुओं पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर प्रांगण व इसके आसपास प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहकर पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि बाबा का जलार्पण करने हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त भजंत्री ने दुकानदारों व थर्मोकाॅल का उपयोग कर रहे लोगों को जागरूक करते हुए इससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ हीं थर्मोकाॅल के जगह पत्तल से सामानों का उपयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने आगामी 10 मार्च से मंदिर प्रांगण मे थर्मोकाॅल के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने में सभी को सहयोग करते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश यादव, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, गोपनीय प्रभारी विशाल दीप खलको, हेडक्वार्टर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, अधीक्षण अभियन्ता डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी जितेन्द्र पासवान, सहायक नाजिर समीर चौबे एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

 333 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *