दामोदर नदी स्थित पदोवा बालू घाट में अवैध खनन/ परिवहन करते एक गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर जप्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने 5 मार्च को जिले के हद में चंदनकियारी, भोजुडीह एवं अमलाबाद क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन/ परिवहन को लेकर संयुक्त जांच अभियान चलाया। इसमें संबंधित क्षेत्रों के पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। जांच अभियान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक चली।
छापामारी के क्रम में अमलाबाद क्षेत्र के दामोदर नदी स्थित पदोवा बालू घाट में अवैध बालू खनन और परिवहन कार्य में लिप्त दो ट्रैक्टरों को जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त किया। वहीं, मौके से टीम को देख ट्रैक्टर लेकर भाग रहे ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी ने अमलाबाद आउट पोस्ट में मामला दर्ज करवाया।
दूसरी ओर छापामारी के क्रम में चंदनकियारी थाना क्षेत्र से एक स्टोन चिप्स लदे हाइवा को भी डीएमओ ने जब्त किया। बताया जाता है कि हाइवा चालक के पास चिप्स लदे होने को लेकर जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। डीएमओ ने हाइवा को जब्त कर चंदनकियारी थाने को सुपूर्द कर दिया और मामले की जानकारी परिवहन विभाग को देने को कहा।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने कहा कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि चंदनकियारी, भोजुडीह एवं अमलाबाद क्षेत्र में बालू व पत्थर का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। उसी को लेकर जांच अभियान चलाया गया था। जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं, एक स्टोन चिप्स लदे हाइवा को भी जब्त किया गया है। सभी के विरूद्ध संबंधित थानों में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभाग आगे भी इस तरह का संयुक्त अभियान पुलिस के साथ चलाएगा। डीएमओ ने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
357 total views, 1 views today