जनता दरबार में पहुंचे 51आवेदन, त्वरित निष्पादन के डीएम ने दिए निर्देश
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में पांच मार्च को जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) ने किया।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में कुल 51 आवेदनों आए, जिनमें पेंशन, राशन और भूमि विवाद से जुड़े मामले थे। सभी आवेदनों को डीएम उदिता सिंह ने संज्ञान में लिया। फौरी आदेश देते हुए जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि आवेदनों के प्रार्थियों को राहत पहुंचे, ऐसा कुछ करना है। साथ ही आवेदनों पर सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए।
1,439 total views, 1 views today