ठेकेदारो ने की दो लाख तक ऑफ लाइन टेंडर की मांग
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विस्थापितो एवं स्थानीय संवेदक द्वारा सीसीएल में ऑफलाइन टेंडर करने की मांग को लेकर 4 मार्च कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला गया। जुलूस प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर जुलूस कृष्ण चेतना क्लब (Krishna chetan Club) से नारा लगाते कथारा मुख्य चौक होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय स्थित प्रवेश द्वार पहुँची। विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र के कथारा, स्वांग, जारंगडीह, गोविंदपुर के सिविल, ईएंडएम आदि विभाग में कार्य करने वाले संवेदक (ठेकेदार) काफी संख्या में मौजूद थे। उपस्थित संवेदकों की मांग थी कि 2 लाख तक के टेंडर को पूर्व की भांति ऑफलाइन किया जाए। साथ हीं 50 लाख तक के टेंडर में जो (ओपन मैनुअल टेंडर) ऑफलाइन टेंडर विस्थापित एवं स्थानीय परिवार के लिए रखा गया था, उसे भी बरकरार रखा जाए।
संवेदकों ने कहा जिन विस्थापितों ने जमीन देकर कोयला उद्योग सहित देश की उन्नति में योगदान दिया है, आज वही विस्थापित परिवार 70 साल से अपने जमीन का मुआवजा और नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे हैं। संघर्ष के दिनों में विस्थापित किसी तरह 2 लाख के ऑफलाइन टेंडर से कार्य करके खुद और परिवार की जीविका चला रहे थे। उसे भी प्रबंधन द्वारा छीन लिया गया। जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संवेदकों ने कहा कि जब कोयला उद्योग उनके जमीन के बदले मुआवजा या नौकरी भी नहीं देती है। वहीं 2 लाख तक के टेंडर जो ऑनलाइन था, वह भी छीन लिया है। ऐसे में वे कहाँ जायेंगे। संवेदको ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन हमारी सारी जमीनें पूर्व की तरह खेत बनाकर लौटा दे, ताकि विस्थापित खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
संवेदकों ने कहा कि जब सब कुछ ऑनलाइन करके ही सीसीएल कार्य करना चाहती है तो कोयला निकालने के लिए जमीन भी दिल्ली कोलकाता मुंबई आदि बाहर के जगहों पर बैठकर ही ऑनलाइन खरीद ले। विस्थापित एवं स्थानीय संवेदक समिति के सदस्यों ने सीसीएल प्रबंधन को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गई तो, आंदोलन कर पूरे क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा। यहां तक कि अति आवश्यक कार्य भी रोक दिया जाएगा। जिसकी वजह से कोलियरी सहित वाशरियों में पार्ट्स पुर्जो की सप्लाई से चलने वाले सभी मशीनरी बंद हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद इरशाद, मनोज तिवारी, रामचंद्र यादव, नागेश्वर यादव, मो आसिफ, दुलीचंद यादव, संजय सिंह, गोविंद यादव, हरिश्चंद्र यादव, मो सद्दाम, केदार यादव, रंजन पांडेय, मो. नकीब, शंभू यादव, बबलू यादव, नितेश गुप्ता, निर्भय कुमार, मो जुनैद, सुधीर सिंह, मोहम्मद मनोवर, भूषण चौबे, श्रवण सिंह, बबलू मिश्रा सहित 135 संवेदक उपस्थित थे।
306 total views, 2 views today