प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में 21 एवं चलकरी उत्तरी सचिवालय में 80 लोगों ने वृद्धावस्था व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये आवेदन-प्रपत्र भरकर जमा किये।
इस अवसर पर उपस्थित अंगवाली में पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप ने नए और पुराने लाभुकों से कहा कि वे अपने इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के पासबुक में समायोजन हुए इंडियन बैंक के नाम से जारी नये ‘आईएफएससी’ कोड को पासबुक में प्रिंट कराके शीघ्र जमा करें। रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो ने उपस्थित जनो को मनरेगा के तहत कई योजनाओं की जानकारी दी। यहां गौरीनाथ कपरदार, रियाज अहमद, गौतम पाल, सुरेश रविदास, इनायत हुसैन, जुगल रजवार आदि शामिल थे।
चलकरी उत्तरी के पंचायत सचिव भरतलाल प्रसाद ने बताया कि आज पेंशन के 80 आवेदनो के अलावे बीडीओ पेटरवार के आदेश पर पुराने 20 आवेदनों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर रोजगार सेवक रंजीत कुमार, समाज सेवी अकलेश्वर ठाकुर, कार्तिक रविदास, प्रमोद शर्मा, नितेश मंडल, बिनोद केवट आदि उपस्थित थे।
222 total views, 2 views today