संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में हरिहरपुर ग्राम स्थित कृषि केंद्र की प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक ने 2 मार्च को अन्य कार्यों के अलावा केंद्र कैंपस के विभिन्न प्रभागो का मुयायना किया। साथ में उनके कई केंद्र कर्मी भी भ्रमणशील थे।
केंद्र भ्रमण के क्रम में वरीय वैज्ञानिक सह केंद्र प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा (Doctor Sunita Kushwaha) ने कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। कैंपस की कृषिगत सुंदरता और साफ सफाई पर सभी को सचेष्ट किया। उन्होंने पूर्व में किसी अन्य कार्यों के लिए प्रयुक्त होने वाले भवन जो अब साफ सफाई की ओर तेजी से गतिशील किया जा चुका है, वहां रखे कृषि सम्बन्धी यंत्रों के रख रखाव के भी निर्देश दिए। उन्होंने कैंपस के पौली हाउस पहुंचकर वहां भी गहन निरीक्षण किया फिर जरूरी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसान जिन्हे दिल्ली में सम्मानित किया गया, यथा जितेंद्र सिंह और मोहम्मद मुशर्रफ़ खलील दोनों को यहां भी केंद्र द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया गया है।
379 total views, 3 views today