के.के.सिंह/सिवान(बिहार)। सिवान जिला (Sivan district) के हद में इतिहास प्रसिद्ध जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तीतिरा राष्ट्रसृजन अभियान कार्यालय में तीतिरा पंचायत गठन के प्रथम मुखिया एवं प्रथम पैक्स अध्यक्ष स्व बाबू रामनाथ प्रसाद राय की जयंती 2 मार्च को मनाई गई। स्व राय की जयंती पर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्यों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया।
मौके पर उपस्थित पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर राय (Rameshwar Roy) ने कहा कि रामनाथ बाबू समरस समाज के निर्माता थे, जो आजीवन समाज के सभी वर्गों की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का ही देन है कि इनके चार पोता में प्रथम आईएएस अधिकारी, दूसरा आईपीएस अधिकारी तथा दो नामी चिकित्सक है।
राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें उनके पिता से सामाजिक सेवा का गुण मिला है। उन्ही के पुण्य व आशीर्वाद से मेरे चारो पुत्र राष्ट्र सेवा में लगे हुए है। यहां स्व रामनाथ राय के सानिध्य में रहे चंद्रिका चौधरी उर्फ खाजाली चौधरी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी परिषद बिहार के अध्यक्ष चितरंजन राय, अनिल राय, प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकू राय, अभियान के बिहार मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र, उमाशंकर सिंह, अभिषेक ठाकुर, अंकित सिंह, चितरंजन कुमार, सानू कुमार, जिला महामंत्री जय प्रकाश तिवारी, अवधकिशोर राय, प्रमोद कुमार राय, शैलेन्द्र राय, डॉ प्रेम शर्मा, मनोज कुमार, जय प्रकाश पटवा आदि उपस्थित थे।
237 total views, 3 views today