एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। “मियां टोली (Miyan Toli), चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे” गाना जो यूट्यूब से लेकर विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है, अश्लीलता की पराकाष्ठा है। इस पर प्रशासन एवं सरकार अविलंब रोक लगाकर गायक, कंपनी आदि पर एफआईआर (FIR) दर्ज करें। उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह (Bandna Singh) ने एस मार्च को प्रेस बयान जारी कर दी।
महिला नेत्री सिंह ने कहा कि वायरल गीत में गायक द्वारा स्पष्ट रूप से मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे गाया गया है। इस गाना में जाति, समुदाय के साथ धर्म विशेष के महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है। यूँ कहा जाए कि इसमें साजिश के तहत दलित एवं अक्लियत समाज को टारगेट किया गया है। यह समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस गाने को सरकार एवं प्रशासन अविलंब बैन लगाकर गायक अजीत बिहारी समेत उनकी टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज करें ताकि भविष्य में ऐसी अश्लील एवं भड़काऊ गाना लिखने, गाने से पहले सौ बार सोचना पड़े। ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने इस मामले में छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसायी, बुद्धिजीवी समेत राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आकर गाना को प्रतिबंधित कराने को लेकर जारी अभियान में सोशल साइट्स पर सक्रिय होने की अपील की है।
475 total views, 2 views today