विधानसभा घेराव में मजदूरों का जत्था भाग लेगा-प्रभात रंजन गुप्ता

मजदूर हितैषी योजना में लूट बर्दाश्त नहीं करेगा खेग्रामस-उपेंद्र राय
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। रोजी- रोटी, आवास, शिक्षा- स्वास्थ्य एवं जमीन- मजदूरी के सवाल पर खेग्रामस द्वारा आगामी 3 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) से बड़ी संख्या में मजदूरों का जत्था भाग लेगा। इस आशय का निर्णय 28 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत के बहादुरनगर में खेग्रामस के जनरल बॉडी बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता (Director Prabhat Ranjan Gupta) ने की। संचालन पर्यवेक्षण खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया। बैठक में बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
अपने संबोधन में खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि ताजपुर प्रखंड के अंदर मजदूर हितैषी योजना मसलन पशु शेड, सोख्ता निर्माण, सड़क का मिट्टीकरण, पोखर उड़ाही आदि योजनाओं में दलाल- विचौलिया की मदद से अधिकारी- कर्मी के सह पर लूट जारी है। यहाँ अनेकों राजनीतिक दल है, लेकिन इससे उन्हें कोई लेना- देना नहीं है। प्रखंड में सिर्फ भाकपा माले एवं जनसंगठनों का धारावाहिक आंदोलन जारी है। इसे कुचलने के लिए माले नेताओं पर लगातार साजिश के तरह हमला- मुकदमा जारी है। इससे न तो भाकपा माले और न हीं खेग्रामस डरने वाला है। खेग्रामस शहादत देकर भी आंदोलन जारी रखेगी। मौके पर नीलम देवी, धर्मेन्द्र पासवान, शिव बालक पासवान, रजनी देवी, दिनेश पासवान, सत्रुघन पासवान आदि उपस्थित थे।

 258 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *