किसान आंदोलन की भेंट चढ़े हमारे ढाई सौ भाई-महेश प्रसाद राय

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। देश में किसान आंदोलन ने आंदोलन के समर्थन में खड़ी राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों को उद्वेलित किया है। पूरा आक्रोश उनके जेहन में तैर भी रहा है। जिसकी एक बानगी वैशाली जिला (Vaishali district) कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय (Kangres Director Mahesh Prasad) और जिला अति पीछड़ा अध्यक्ष ब्रिज कुमार ने बीते दिनों चर्चा के दौरान काफी तीखी प्रतिक्रिया वयक्त की। वह भी देश में चल रहे किसान आंदोलन पर।
दोनों कोंग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष राय ने कहा कि अगर खेती बारी को महत्व नहीं मिलेगा, किसानों की बातों को नजरंदाज करते रहें तो हम सभी को भोजन कौन देगा? उन्होंने कहा कि जो स्टॉक अभी देश का है उसके बलबूते कितने दिन हिन्दुस्तान के लोगों को खाना नसीब हो सकेगा। अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष कुमार से पुछे जाने पर कि सरकार तो वार्ता कर आंदोलन को संज्ञान में गम्भीरता से ले ही रही हैं। उन्होंने कहा कि वार्ता अबतक बेनतीजा रही है। उस वार्ता का कोई मतलब नहीं हैं। यह भी कहा कि केंद्र सरकार एक तानाशाह की भूमिका में इन दिनों आंदोलनरत किसानों के साथ पेश आ रही है। यह लोकतंत्र की शर्तों और भावनाओं के अनुरूप नहीं हैं। यहां भी आगे जो पार्टी गाइडेंस मिलेगा उसके आधार पर आंदोलन का पुरजोर समर्थन जारी रहेगा।

 228 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *