डीडीसी और एसपी की मौजूदगी में मद्य निषेध की स्थिति की समीक्षा

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। राज्य सरकार (State Government) शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन कराने पर आमादा हैं। उसकी एक ताजा तस्वीर 25 फरवरी को वैशाली में देखने को मिली। जहां जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) विजय प्रकाश मीणा (DDC Vijay Prakash Mina) और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त मौजूदगी में अन्य पदाधिकारियों से मिले फीड बैक के आधार पर मद्य निषेद्य से जुड़ी बातों की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद मद्य निषेध पदाधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस माह उनकी टीम ने 29 शराब की भट्ठियां ध्वस्त की है। इसके आलावा एक ट्रक, बोलेरो और पिकअप वाहन की भी खेप पकड़ी गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निजी जमीन जिनपर शराब की भट्ठी चलने की सूचना मिले तो धंधेबाज के साथ साथ जमीन के मालिक को भी कार्रवाई के दायरे में लाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिल रही है कि निजी भूमि पर भी ऐसे अवैध धंधों को कहीं कहीं संचालित किया जा रहा है। उन्होंने वरीय उपसमाहर्ता और पुलिस अधिकारियों से कहा कि से शीघ्र ही जब्त किए गए वाहनों का अधिग्रहण करें। साथ ही डीपीओ आईसीडीएस,जीविका हेड, डीपीआरओ तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। ताकि वैशाली जिला में मद्द निषेध को कारगर तरीके से लागू किया जा सके।

 246 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *