एस.पी.सक्सेना/सराइकेला-खरसाँवां(झारखंड)। सराइकेला-खरसाँवां जिला के हद में जागृत सराइकेला (Jagriti Saraykela) में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा ने की।
जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा (Sachidanand dwivedi tigga) की अध्यक्षता में 24 फरवरी को समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षा और समावेशन पर नि:शक्त बच्चों के लिए श्रीनाथ बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन दिंदली आदित्यपुर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण -सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक, अपर प्राथमिक, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं जिला समावेशी प्रभारी सिद्धेश्वर झा उपस्थित थेI
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी तिग्गा द्वारा समावेशन पर नि:शक्त बच्चों के लिए पाठ्यक्रम एवं बच्चों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित सिद्धेश्वर झा, राजीव रंजन एवं प्रसेनजीत नाथ द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में कुचाई, खरसावां, सरायकेला, नीमड़ीह एवं इचागढ़ प्रखंड के प्रधानाध्यापक ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 फरवरी को चांडील, कुकड़ू, गम्हारिया एवं राजनगर प्रखंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग लेंगे एवं सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं बीपीओ भी भाग लेंगे, जबकि आगामी 26 फरवरी को आयोजित कार्यशाला में सभी प्रखंडों के दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी भाग लेंगे।
336 total views, 2 views today