जिला परिषद बस पड़ाव बांधडीह में भू-माफियाओं का अवैध कब्जा

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)।  जरीडीह अंचल क्षेत्र के हद में बांधडीह पंचायत में स्थित बस पड़ाव पर भू-माफिया का अवैध कब्जा जारी है। कब्जा जारी किये जाने का मामले की जानकारी जरीडीह अंचल अधिकारी मोनिया लता, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट (Tenughat) को भी दिया गया है।
बताया जाता है कि उक्त अधिकारीयों को जानकारी दिये जाने के बाद भी भू-माफिया का बढ़ते कदम पर रोक नहीं लगाये जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। दुसरी ओर 10 वर्ष पूर्व बांधडीह पंचायत में बस पड़ाव (Bus stand) का टेंडर प्रक्रिया को पुरा किया गया था। प्रक्रिया के अन्तर्गत गलत तरीके से बस पड़ाव में बने दुकानों का आबंटन किया गया था। एक व्यक्ति ही एक साथ 4-5 दुकान का आबंटन कराकर रख लिए है। सभी आबंटित दुकानों का सरकारी स्तर पर भाड़े लिए जाने थे, लेकिन ठीकेदार गुपचुप तरीके से दुकानदारों से भाड़े के रूप में अधिक रूपये की वसुली करते हुए सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। वही कुछ दिन पूर्व जैनामोड़ बाजार क्षेत्र को भीड़- भाड़ से मुक्त रखने के लिए सब्जी बिक्रेताओ को अस्थायी रूप से बाजार के रूप मे दुकान लगाने का निर्देश दिए थे। दुकान लगने से बस पड़ाव का अस्तित्व खतरे में आ गया है। सवारी गाड़ी वाले चौक चौराहे पर ही गाड़ी खड़ी कर सवारी उठाने के लिए मजबूर हो रहें हैं। जिसका लाभ उठाते हुए भू-माफिया बस पड़ाव की खाली जमीन पर अवैध ईटों का घर, गुमटी, झोपड़ी का निर्माण धड़ल्ले से करा रहे हैं। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि अवैध भूमि कब्जा कराने में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत एवं संलिप्त होना तय है। क्योंकि अधिकारी को जानकारी रहने के बाद भी अवैध कब्जा को रोकने की पहल नहीं करना संदेह को जन्म देता है। ग्रामीणों ने इसपर रोक लगाने की मांग विभाग के वरीय अधिकारियों से की है।

 251 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *