समस्तीपुर(बिहार)। शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य को लेकर आगामी 1 मार्च को आइसा- इनौस के संयुक्त बैनर तले विधानसभा घेराव में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) से 3 सौ छात्र-युवा भाग लेंगे। इसकी सफलता को लेकर 22 फरवरी को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले (Bhakpa Male) जिला कार्यालय लेनिन आश्रम में आइसा- इनौस की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता आइसा के जिलाध्यक्ष लोकेश राज एवं इनौस के जिलाध्यक्ष राम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक का संचालन आइसा के कार्यालय सचिव राजू झा एवं इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा ने किया।
मौके पर नौशाद तौहीदी, जीतेंद्र सहनी, ललित सहनी, दिनेश कुमार सिंह, रवि रंजन, दीपक कुमार यदुवंशी, राजू कुमार, रौशन कुमार, मो. फरमान, मनीषा कुमारी, दीपक यादव, आइसा- इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए राम कुमार ने कहा कि आइसा- इनौस की संयुक्त प्रखंड स्तरीय बैठक उजियारपुर में 23 फरवरी को, ताजपुर में 24 फरवरी को, पूसा में 25 फरवरी को करने, 26 फरवरी को अन्य प्रखंडों में बैठक करने, सधन जनसंपर्क अभियान चलाने, पर्चा वितरण करने, पोस्टेरिंग करने, 27-28 फरवरी को समस्तीपुर शहर में डब्बा कलेक्शन करने समेत अन्य निर्णय लिया गया। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर डीजल- पेट्रोल- गैस समेत अन्य वस्तुओं की मूल्यवृद्धि के जिम्मेवार मोदी सरकार की जान मारू नीति की निंदा करते हुए बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की गयी, अन्यथा आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया।
284 total views, 1 views today