विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो उपायुक्त (Bokaro deputy commissioner) के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गोमियां प्रखंड कार्यालय परिसर में 22 फरवरी को पीडीएस दुकानदारों एवं महिला पीडीएस समूहों के साथ बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, गोमियां बीडीओ कपिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में बोकारो जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोशन कुमार साह ने प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों से आधार सीडिंग और हरा राशन कार्ड पर चर्चा की। अभी तक कार्ड बनाने को लेकर तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया।जिला आपूर्ति पदाधिकारी साह ने कहा कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए कार्य में तेजी लाना जरुरी है। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से खाद्य संबंधित सारे मामलों को सही तरीके से सुलझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी गरीब सरकारी अनाज से वंचित है, उनका कार्ड अवश्य बनेगा।
335 total views, 1 views today