एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में बीते एक सप्ताह से गुणवत्ता को लेकर खड़ी है डीजल तेल टैंकर। प्रबंधन गुणवत्ता रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद टैंकर का तेल लेने की बात पर अड़ी है, जबकि आईओसी अधिकारी इस मामलें में चुप्पी साधे है।
जानकारी के अनुसार बीते 13 फरवरी को दिन 11:04 बजे इंडियन आयल कॉरपोरेशन (Indian oil corporation) का डीजल टैंकर क्रमांक-JH10AS/4834 कथारा कोलियरी पहुंचा। कोलियरी में कार्यरत डीजल पंप कर्मचारी द्वारा जांच के क्रम में टैंकर के तीन तेल चेंबर (प्रत्येक चेंबर में 4 हजार लीटर) में शैंपल निकालने के दौरान एक चेंबर के डीजल में मिलावट का शक होने पर इसकी जानकारी डिपू प्रबंधक आरके सिंह को जानकारी दी। डीपू प्रबंधक सिंह के निर्देश पर उक्त डीजल टैंकर को खाली करने से रोक दिया गया। साथ हीं उक्त टैंकर की चाभी को सुरक्षा प्रभारी ने जब्त कर चाभी डीपू प्रबंधक को सौंप दिया।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने बताया कि उक्त टैंकर के डीजल शैंपल रिपोर्ट आने के बाद यदि तेल की गुणवत्ता सही होगा तभी उक्त टैंकर का डीजल स्वीकार किया जाएगा। इस मामले को लेकर आईओसी अधिकारी अबतक चुप्पी साधे है। फिल्वक्त 21 फरवरी तक उक्त तेल टैंकर कथारा कोलियरी पंप के समीप बिना डीजल खाली किए खड़ी है।
342 total views, 1 views today