विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian block)के हद में ललपनियाँ स्थित
मजदूर यूनियन एक्टू शाखा (Labour union actu branch) में 21 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता यूनियन के ललपनियाँ शाखा सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की।
बैठक में यादव ने कहा कि हमारी यूनियन लगातार एमडी भगाओ टीटीपीएस बचाओ अभियान चला रही है। यूनियन झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र के माध्यम से मांग करती है कि राज्य का एकमात्र विद्युत उत्पादन करने वाला टीटीपीएस परियोजना ललपनिया का दूसरा फेज विस्तारीकरण का मामला वर्षो से लंबित पड़ा हुआ है। इस योजना के विस्तारीकरण के कार्य को राज्य सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, ताकि स्थानीय रहिवासियों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके।
यादव ने कहा कि आज के वर्तमान समय में टीटीपीएस परियोजना का संचालन एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारियों के हाथ में चले जाने के कारण क्षमता से कम उत्पादन हो रहा है। आए दिन परियोजना में किसी न किसी तरह की घटनाएं होती रहती है। जिसका ताजा उदाहरण परियोजना के सीएचपी वन के पीसीएच में कन्वेयर बेल्ट एवं मशीनों में आग लगने की घटना थी। इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान परियोजना को झेलना पड़ा। परियोजना की दशा और दिशा बिगड़ती जा रही है। परियोजना प्रबंधक के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा समकक्ष पद विभागाध्यक्ष बिना सृजित किये ही विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को पदस्थापित किया जा रहा है। टीटीपीएस परियोजना के कार्यों में एमडी द्वारा स्थानीय संवेदक को एवं विस्थापितों को प्राथमिकता ना देकर बड़े-बड़े कंपनियों एवं बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। प्रबंधक सिन्हा द्वारा यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। मजदूरों को पे-स्लिप एवं ब्रेक मेंटेनेंस के ठेका श्रमिकों को पीएफ की राशि की कटौती की मांग एक्टू यूनियन सरकार से करती है।
उन्होंने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय हित में एनटीपीसी के रिटायर्ड एमडी अरविंद कुमार सिन्हा को अविलंब पद से हटाया जाए। साथ ही झारखंड सरकार ने जो कमिटी जांच के लिए गठन की गयी है उन कमिटी के पदाधिकारियों से आग्रह है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सरकार को सही रिपोर्ट सौंपी जाए, अन्यथा हमारी यूनियन जांच कमेटी के खिलाफ आंदोलन करेगी। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, सामू दास मुंडा, अल्ताफ अंसारी आदि उपस्थित थे।
302 total views, 2 views today