पुनासी जलाशय को स्वच्छ व सुंदर रखने में सभी का सहयोग जरुरी-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना हेतु गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन 20 फरवरी को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विस्थापित परिवार को आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं शेष बचे विस्थापित परिवारों को कण्डिका 12.1 और 11.4 के तहत समस्याओं का समाधान करते हुए मुआवजा राशि भुगतान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पुनर्वास समन्वय समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जो भी विस्थापितों की जायज माँग है उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण ससमय कराया जाय। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि पुनासी परियोजना के तहत 606 विस्थापित परिवार घोषित हैं। इनमें से 486 परिवारों को तत्कालिक पुनर्वास नीति के तहत पूर्णतः मुआवजा भुगतान किया गया है। ऐसे में पुनासी पुनर्वास समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शेष बचे 120 परिवारों को भुगतान जल्द से जल्द करते हुए सुविधाओं व उनके हित में किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वर्ष 2012 के नीति व जल संसाधन नियमावली के तहत विस्थापितों को लाभान्वित किया जाय। साथ हीं वैसे विस्थापित परिवार जिन्हें सिर्फ पुत्री है उनको पुनर्वास नीति के तहत भुगतान किया जाय एवं पिता-पुत्र दोनों के विस्थापित होने की स्थिति में पिता व माता की मृत्यु के पश्चात पुत्र को पुनर्वास अनुदान की देयता प्राप्त करने हेतु मामले को विस्थापित सूची की संधारण समिति द्वारा पुनासी पुनर्वास समन्वय समिति में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने विस्थापित परिवारों की सुविधा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैसे परिवार जिनको प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया है। वे उप विकास आयुक्त के माध्यम से जिले में कहीं भी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा सकते हैं, ताकि विस्थापित परिवारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावे उपायुक्त ने विस्थापित परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़ने के अलावा प्राथमिकता के आधार पर विभागीय योजनाओं से जोड़कर रोजगार का अवसर प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने पुनासी जलाशय की सुरक्षा व साफ-सफाई हेतु टीम गठित करने का निर्देश पुनासी पुनर्वास समिति को दिया, ताकि बेरोकटोक घुमने वाले लोगों व साफ-सफाई के इंतजाम को सुनिश्चित किया जा सके। पुनासी जलाशय परियोजना के बनने के पश्चात कुछ गांव के लगभग 10000 लोगों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए उपायुक्त ने पूल बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय जय प्रकाश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवघर जितेन्द्र कुमार यादव, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
990 total views, 1 views today