ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। छह माह या उससे अधिक समय से स्थानांतरित व्यक्ति किसी भी प्रकार से अन्य शहरों में या अन्य जगह चला गया हो ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाये जाने का प्रावधान है। सभी बीएलओ (BLO) को शिफ्टिंग एवं मृत मतदाता का नाम हटाने का निर्देश बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची अधिकारी अनंत कुमार ने दिया ।
अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट (Tenu ghat) में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार (Anant Kumar) की अध्यक्षता में 19 फरवरी को अनुमंडल के हद में कार्यरत सभी बीएलओ के साथ बैठक की। जिसमें सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया की विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ा जाए। अभी भी पुरुषों की अपेक्षा महिलााओं का नाम मतदाता सूची में कम है। महिला एवं पुरुषों की मतदाता सूची में नाम समानांतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार आज भी यह संख्या बहुत कम है। इसको बराबर में लाने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरुरत है। ऐसे महिला जो विवाहित होकर नए मतदाता सूची में नाम जोड़ने की इच्छुक है। उन्हें अविलंब जोड़ने की प्रक्रिया में पहल करने की बात कही। अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो एक जगह से किसी अन्य जगह स्थानांतरित हो गये हैं या किसी भी स्थिति में शिफ्टिंग हो गया है और 6 माह से अधिक समय हो गया है तो हर हाल में मतदाता सूची से नाम हटाया जाएगा। इस मौके पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला मौजूद थे।
242 total views, 1 views today