एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी (Vedavanti Kumari) ने 18 फरवरी को प्रखंड के सिलफोर पंचायत में वर्ष 2019-20 में बने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवासों का निरीक्षण किया एवं फिजिकल वेरिफिकेशन किया।
निरिक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ लाभुकों का मकान आधा बन चुका है। जिसमें शोभा देवी का मकान पूर्ण रूप से बन चुका है। साथ ही कोमल देवी एवं बिजली देवी का मकान छत लेवल तक पहुँच गया है। इसके आलावा नेपाल धिवर, भगीरथ महतो एवं गौर्चंद महतो को जल्द से जल्द छत ढलाई करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवती कुमारी ने बताया कि निरिक्षण के क्रम में कल्याणी देवी का वृद्धा पेंशन की स्वीकृति किया गया है।
452 total views, 1 views today