जमालपुर-जगदीशपुर में यज्ञ को लेकर बैठक

यज्ञ स्थल से निकलेगी भव्य कलश यात्रा
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। भारत भूमि हमेशा से आध्यात्मिक धार्मिक आयोजनों का पावन स्थल रहा है। यहां लोक कल्याण की भावनाओं के साथ काफी समन्वित तरीके से ऐसे आयोजन होते रहे हैं। जब भी किसी बड़े अनुष्ठान को लेकर आस्थावान पुरुष और महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर जलभरी करने निकलते हैं तो अनुपम वस्त्रों में वे काफी मोहकता पैदा करते हुए आध्यात्मिकता शांति प्रदायक एहसास भी कराते रहे हैं।
इस आशय को लेकर 18 फरवरी को वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित जमालपुर-जगदीशपुर ग्राउंड में कई समाजिक रूप से प्रमुख लोगों तथा आसपास के रहिवासियों की मौजूदगी यज्ञ आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न जुड़े विषयों पर भी गहन विचार विमर्श किया गया। वासुदेवपुर चापुता निवासी सह समाजसेवी अखिलेश ठाकुर (Akhilesh thakur),भाजपा के उदार नेता के रूप में चर्चित जयनाथ चौहान, विष्णुपुर तीतीढा निवासी समाजसेवक ओमप्रकाश शुक्ल के अलावा जगदीशपुर ग्राम के अरुण कुमार ठाकुर, अजीत कुमार, दीपक कुमार आदि ने यज्ञ समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में बताया कि श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन आगामी पन्द्रह अप्रैल तक होगा। जिसकी शुरुआत छह अप्रैल से ही वैदिक विधान के अनुसार होगी।
उसके पहले काफी संख्या में आसपास के गांव की महिला श्रद्धालु तथा पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा यज्ञ स्थल से हाजीपुर के कोनहारा घाट गंडक नदी तक जाएगी और कलश में यज्ञ अनुष्ठान को लेकर पवित्र जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचेगी। यज्ञ की पूर्णाहुति पन्द्रह अप्रैल को होगी।
संत बापूजी की आध्यात्मिक कथा का भी श्रद्धालु उठा सकेंगे लुत्फ
यज्ञ समिति के अनुसार जगदीशपुर-जमालपुर में आयोजित होने वाले श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ के संचालन के क्रम में कथा वाचन भी होगा। आसपास के श्रद्धालु रहिवासी कथा वाचन का धार्मिक आध्यात्मिक लुत्फ उठा सकेंगे। आयोजन मण्डल में शामिल एक महात्मा ने बताया कि छोटे बापू जी का प्रवचन आठ से पन्द्रह अप्रैल पूर्णाहुति की तिथि तक चलेगा।

 357 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *