कल्याण। नेपाल में हुए अन्तर्राष्ट्रीय कराटे व किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कल्याण के यश मारवाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल कर बेस्ट फाइटर का अवार्ड जीता। जीत की ख़ुशी के चलते कल्याण में एक कार्यक्रम में जश्न मनाकर विजेताओं ने अपने मुख्य प्रशिक्षक संतोष तलावडे के साथ ख़ुशी का इजहार किया।
कल्याण में हुए एक कार्यक्रम के दौरान ऍमच्युअर एण्ड प्रोफेशनल किक बॉक्सिंग असोसिएशन इंडिया संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक संतोष तलावडे ने बताया कि काठमांडू में हुए अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमे महाराष्ट्र से 20 लोग शामिल थे। इनमे से हमारे यहां के 13 प्रतियोगियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत कर महाराष्ट्र का नाम रोशन किया।
तिलक चौक के समीप हुए कार्यकम में अपने प्रतियोगियों के जश्न मानते हुए संतोष तलावडे ने बताया कि मेरे व प्रशिक्षक भीमज्योत शेजवल के मार्गदर्शन में पूरे भारत से इस संस्था के माध्यम से प्रतियोगियों ने कराटे और किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। जबकि भारत समेत अन्य देशों के कुल 400 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
संतोष तलावडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से यश मारवाड़ी, गणेश घुले और राज बारानीस को स्वर्ण पदक मिले हैं। रजत पदक पाने वालों में सानियाश्री सुवर्णा, अनिकेत देवरकर, यश पवार, स्वप्निल सुर्यवंशी, अमन सिद्दीकी और जाहिद खान का नाम है। जबकि अफिफा खान, आर्यन बाबडे, मयूरेश गुजरे, यशवर्धन नरवडे, पंकज पाटील, सुदेश पाठक और राकेश आगरकर को कांस्य पदक मिले।
552 total views, 2 views today