कई पाईप लाइन ऑपरेटर भी रहे उपस्थित
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बाँधधार स्थित विहंगम योग सदाफलदेव मार्केट परिसर में उपभोक्ताओं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया। वाटर टैंक कंपनी सिंटेक्स बीएपीएल लिमिटेड (Company sinteks BAPl Limited) की ओर से 17 फरवरी की शाम दर्जनों सिंटेक्स उपभोक्ताओं को टैंक के रखरखाव उसके उचित स्थल के चयन से शारीरिक स्वास्थ्य किस प्रकार सुरक्षित कायम रहे इसकी जानकारी कंपनी के दो कर्मी फील्ड ऑफिसर मुकेश कुमार एवं सहायक देवाशीष कुमार द्वारा दी गयी।
मौके पर उपस्थित सिंटेक्स के उपभोक्ता बड़ी गंभीरता से दोनों की बातें सुन रहे थे। मौके पर स्थानीय अभिकर्ता मो इरफान अंसारी, सदाम हुसैन, महफूज, मो यासीन, इनायत हुसैन सहित गांव के आधा दर्जन पाईप वायरिंग ऑपरेटर भी मौजूद थे।
241 total views, 1 views today