एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro districtdeputy commissioner Rajesh Singh) ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए निबंधन कराने वाले लाभुकों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका जरूर लेने की अपील किया है। उपायुक्त सिंह ने कहा कि जिन हेल्थ केयर वर्कर एवं फस्ट लाइन वर्कर ने अब तक कोविड-19 (कोविडशील्ड) का टीका नहीं लिया है, वह अविलंब टीका लगाएं।
उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के लिए जिन लोगों का निबंधन किया गया है, उनके मोबाइल पर वैक्सीनेशन संबंधी सूचना एसएमएस से प्राप्त होगी। उपायुक्त सिंह ने अपील करते हुए कहा कि लाभुक सूचना के अनुसार संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर तय तिथि और समय पर पहुंचकर अपनी और अपने परिवार के साथ ही समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक रूप से कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कोविड 19 का टीका लगवाया है। सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। किन्हीं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। कोरोना वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने वैसे हेल्थ केयर वर्कर एवं फस्ट लाइन वर्कर से भी अपील किया जिन्होंने टीकाकरण का पहला डोज लगा लिया है और 28 दिनों के बाद अवधि पूर्ण कर लिए हैं। वे सभी लोग अपने-अपने टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचे तथा टीका का दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।
269 total views, 2 views today