श्रद्धालुओं की श्रद्धा को नमन-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। बसंत पंचमी (Basant Panchami) केेे अवसर पर देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath Bhajantri) द्वारा मंदिर निरीक्षण के क्रम में मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बैद्यनाथ धाम पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं के साथ भजन कीर्तन का आनंद लेकर उनके बीच सप्रेम उपहार स्वरूप धोती का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं होने वाली समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान मौके पर उपस्थित बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव व उनकी धर्मपत्नी एवं प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा ने देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच सप्रेम धोती का वितरण किया।
मौके पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय। भीड़ से लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आने वाले सभी देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए।
250 total views, 4 views today