एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजुनाथ भजंत्री बाबा भोलेनाथ मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ हीं उन्होंने उपस्थित दण्डाधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष खयाल रखने का निर्देश दिया।
बसंत पंचमी के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री अहले सुबह से मंदिर प्रांगण, क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप आदि का निरीक्षण कर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व कोविड नियमों के अनुपालन के साथ-साथ पल पल की गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गयी।
229 total views, 1 views today