समिति से जुड़े सदस्यों ने बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्शाई
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के अंगवाली गांव के मैथान टुंगरी (Maithan Tungari) स्थित धर्म-संस्थान में 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामचरित मानस आयोजन के लिये धार्मिक बजरंग ध्वजा रोपण कार्यक्रम विधिवत किया गया। यज्ञ के संस्थापक रामधाम शरण उर्फ गौरबाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण व हनुमान चालीसा पाठ के साथ समस्त विधान संपन्न कराये।
इस अवसर पर गौरबाबा ने कहा कि श्रीहनुमान जी के ध्वजा रोपण से उनकी निगरानी में यज्ञ का आयोजन एवं समापन निर्विघ्न होता है। मानस यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मानस यज्ञ का यह 25 वां आयोजन बतौर रजत जयंती आयोजित होगा, जो आगामी होली के बाद 2 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। ध्वजा रोपण के मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास रजवार, संतोष नायक, पवन विश्वकर्मा, बरुण मिश्रा, नीतीश मिश्रा बिट्टू, सुरेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, सचिन मिश्रा, सुरज कमार, अंगद रजवार, प्रणव कपरदार, छोटे महली, संजय मिश्रा, आकाश मिश्रा, परमेश्वर महतो, भगवानदास नायक, प्रकाश रविदास, विवेक मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, सुरेश रविदास, शंकर सिंह, हिटलर रविदास, बिजय कमार सहित समीपस्थ कई श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
329 total views, 2 views today