CT 2017 : भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य

बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान वह टीम इंडिया से पहली बार भिड़ रही है।

इस मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन बनाए हैं। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 265 रन का लक्ष्य है।

बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट गंवा दिया। इसके बाद सब्बीर रहमान भी जल्द ही लौट गए। तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े। इकबाल ने गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए।

​इसके अलावा मुश्फिकुर ने 85 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 61 रन जोड़े। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 21 और मशरफे मुर्तजा ने 26 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए केदार जाधव ने 6 ओर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर ने अपने 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने 40 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले। जाडेजा को भी 1 सफलता मिली। अश्विन को एक भी सफलता नहीं मिली। पांड्या खासे महंगे साबित हुए।

 313 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *