ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro district Judge Pradeep Kumar Shrivastava) एवं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र के दिशा निर्देश पर 11 फरवरी को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा, प्रशांत गुप्ता, श्वेता सोनी, परिधि शर्मा एवं मीनाक्षी वर्मा ने दौरा किया। दौरे के क्रम में प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, गोमियां पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं तेनुघाट ओपी कार्यालय पहुंच कर होने वाले मुकदमों के बारे में जानकारी ली। साथ ही कार्यालय में मौजूद कागजातों का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार एवं तेनुघाट ओपी प्रभारी केके चौधरी का भी सहयोग मिला। इस दौरान अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, वकील महतो भी मौजूद थे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने दी।
395 total views, 2 views today