कार्यशाला में मिट्टी कला(टेराकोटा)व् कांधा कढ़ाई सिलाई के 50 शिल्पकार शामिल
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार (India Government) द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला का आयोजन चास स्थित न्यू प्रभात होटल (New Prabhat Hotel) में झारक्राफ्ट बोकारो द्वारा आयोजित किया गया था। जिसका 11 फरवरी को समापन हो गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के हस्तशिल्प कारीगरों को बाजार से जुड़ने के लिए विभिन्न आयामों की जानकारी देना है, ताकि उनका आमदनी बढ़े और आत्मनिर्भर हो सके।
इस कार्यशाला में मिट्टी कला (टेराकोटा) और कांधा कढ़ाई सिलाई के 50 शिल्पकारो ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क विभाग बोकारो के अरविंद कुमार द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट बोकारो अजय कुमार के द्वारा किया गया।
समापन के मुख्य अतिथि सहायक निर्देशक (हस्तशिल्प) भारत सरकार भुवन भास्कर, क्लस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट बोकारो अजय कुमार, प्रतिनिधि अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश सिंह, डिजाइनर गीता शर्मा, जिला उद्योग समन्वयक मुख्यमंत्री कुटिल बोर्ड किशोर रजक ने अपने-अपने विचार रखे।
सहायक निर्देशक (हस्तशिल्प) भारत सरकार भुवन भास्कर ने भारत सरकार द्वारा शिल्पकारों के विकास एवं संवर्धन हेतु संचालित योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रम गांधी शिल्प बाजार, क्राफ्ट बाजार, प्रदर्शनी इत्यादि से जुड़े। उन्होंने सभी शिल्पकारों को बताया कि भारत सरकार आने-जाने के लिए यात्रा भत्ता उपलब्ध कराती है।
222 total views, 2 views today