फौजी के प्रयास से स्वागं लोहा पुल का निर्माण कार्य शुरु

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। मजदूर नेता रामेश्वर सिंह (Labour leader Rameshwar Singh) फौजी की प्रयास के बाद सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग लोहा पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वागं कोलियरी बिजली घर के समिप स्थित लोहा पुल का निर्माण कार्य 11 फरवरी को शुरू किया गया। गौरतलब है की इंटक नेता पंकज पांडेय के निवेदन पर मजदूर संगठन आरसीएमएस के केन्द्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने बीते वर्ष 29 दिसंबर को उक्त पुल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के उपरांत रहिवासियों की माँग को देखते हुए कंपनी के वरीय अधिकारीयों से वार्ता कर उक्त स्थल पर चार पहिया चलने लायक पुल का निर्माण करने की बात की थी। उसी आलोक में पुल का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। मालूम हो की उक्त पुल के चौड़ीकरण नहीं होने से पुराना माइनस, महाबीर स्थान एवं पारधौड़ा के रहिवासियो को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। पुल चौड़ीकरण की माँग यहाँ के रहिवासी वर्षों से करते आ रहे थे। जो अब जाकर पूर्ण होने जा रहा है। इंटक नेता पंकज पांडेय द्वारा केंद्रीय महामंत्री फौजी को मामले की जानकारी दिया गया। महामंत्री फौजी ने पांडेय की माँग को गंभीरता से लेते हुए पुल चौड़ीकरण कराने का कार्य किया। पुल चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ होने से सम्बंधित क्षेत्र के रहिवासियों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है।
विजय कुमार साव-11/2/21.

 954 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *