बर्मिंघम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल आज दोपहर 3 बजे से एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच के खेला जायेगा। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि पाकिस्तान टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया खिताब बचाने के उद्देश्य उतरेगी। जाहिर है यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, जिसकी प्रबल संभावना है, तो फिर आपको ऐसा फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसके रोमांच की सीमा नही होगी। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश ने भले ही 11 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 19 वर्षों के दौरान बेहद अहम मुकाबले में वह टीम इंडिया से पहली बार भिड़ने जा रही है।
भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर आंका जा रहा हो, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में माहिर है। 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों भारत को हार मिल चुकी है। बांग्लादेश तो यह भी मानता है कि 2015 विश्वकप में भी वह भारत को मात दे देता, लेकिन रोहित शर्मा के विकेट पर अंपायर का विवादास्पद फैसला उसकी जीत के आड़े आ गया। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार जून 2015 में खेली गई वनडे सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था। यहां तक 2016 के T20 वर्ल्डकप में भी भारत लगभग मैच गंवा चुका था और बड़े मुश्किल से जीत मिली थी।
वैसे भारत का पलड़ा भारी है लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है इसलिए बांग्लादेश को कमजोर मानना गलत होगा। भारतीय टीम इस पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ किसी तरह की भी ढिलाई नहीं करना चाहेगी। उधर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी है। अपनी यही फार्म बरकरार रखकर बांग्लादेश को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी।
टीम इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान) शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, महमुदुल्ला रियाद, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, सुंजामुल इस्लाम और शाफिउल इस्लाम।
345 total views, 3 views today