रेप-हत्याकांड की जांच कर आरोपियों को जेल में बंद करे पुलिस-बंदना सिंह
एस.पी.सक्सेनासमस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर(Samastipur) वारिसनगर बजार समिति थाना केेे हद में सारी पंचायत स्थित मंदिर से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में 10 फरवरी को तड़के घास छीलने गई महिलाओं द्वारा एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में लाश देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। शव देखने से पता चलता है कि मृतक मैट्रीक या इंटर की छात्रा है जिसका कथित तौर पर रेप कर हत्या के बाद लाश को अन्यत्र से लाकर यहाँ फेंका गया है।
इस भयावह कांड की निंदा करते हुए समुचित जांच कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान (Ramchandra Paswan), खेग्रामस के जिला सचिव जीवछ पासवान, महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने पुलिस प्रशासन से किया है। नेताओं ने बयान जारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की जानकारी दिया है।
529 total views, 2 views today