प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता व निर्माता-निर्देशक दिवंगत राजकपूर के सबसे छोटे पुत्र अभिनेता राजीव कपूर,(58 वर्ष)की निधन के खबर सुनकर मेघदूत रेडियो लिशनर्स क्लब बेरमो (Lisnars Club Bermo) के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अंगवाली स्थित बाजार-सेड परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें लिशनर्स क्लब के उपाध्यक्ष एके जायसवाल (Vice President AK jaiswal),अनिल पाल, नौशाद परवाना, उमेश कुमार, निताई रजवार, सीएचओ शिला कुमारी, एएनएम प्रतिभा कुमारी आदि उपस्थित थे, जबकि ऑनलाइन शोक-संदेश प्रेषित करने वालो में लिशनर्स क्लब के अध्यक्ष मंजीत कुमार छबड़ा, वीनू छाबड़ा, नैनु छबड़ा, लुधियाना से नौशाद परवाना, रांची, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल का नाम शामिल है।
दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर ने 1983 में एक जान हैं हम फ़िल्म से कैरियर की शुरुआत किया था। वर्ष 1985 में ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने उन्हें पहचान दिलाई। फिर 1991 में बनी ‘हीना’ के निर्माता एवं 1996 में ‘प्रेम ग्रंथ’ का निर्देशक भी रहे हैं।
332 total views, 1 views today