प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। भाजपा नेता व समाज सेवी अर्जुन सिंह (Social worker Arjun singh) का 9 फरवरी को टांडबालीडीह स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें विद्यालय के सौन्द्रीयकरण में अहम योगदान दिये जाने के लिये किया गया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा ने विद्यालय परिवार की ओर से सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय एक दर्पण है, जो शिक्षा के माध्यम से समाज को विकसित करने का काम करता है। शिक्षण संस्थानों के विकास में योगदान देना एक सराहनीय व पूण्य का कार्य है। इस विद्यालय परिसर की झाड़ियों की सफाई तथा क्रीड़ा स्थल की समतलीकरण कराके भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने समाज के लोगों को आईना दिखाने का काम किया है। विद्यालय की ओर से उन्हें पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक विजय प्रसाद सिंह, पूनम नाहर, अश्रिता वेन, स्थानीय समाज सेवियों में धीरेन्द्रनाथ गोस्वामी, अशोक यादव, शिवनारायण भगत, विजय रजवार, रामप्रसाद सिंह सहित पूनम कुमारी, महताब आलम आदि उपस्थित थे।
335 total views, 2 views today