एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के मोतीपुर निवासी लोकप्रिय किसान सह भाकपा माले नेता कॉमरेड दशरथ सिंह (Dasharath singh) का द्वितीय पूण्यतिथि 8 फरवरी को मोतीपुर वार्ड-10 स्थित दशरथ भवन में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। दिवंगत सिंह की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि के बाद उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
संकल्प सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। स्व० सिंह की पत्नी नंदन देवी, पुतोह मीना देवी, पुत्र मंजित कुमार, पौत्र रविशकेश, पौत्री अनिवार्य कुमारी, सुजीत कुमार, भूषण कुमार, भाकपा माले के बासुदेव राय, शंकर सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, संजय शर्मा, प्रभू साह, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दशरथ सिंह अपने परिवार के लिए कम समाज के लिए ज्यादा जिंदगी जीते थे। वे समाज के लिए सदैव तैयार रहते थे। मोतीपुर सब्जी मंडी के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। दलित-गरीब-पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए वे भाकपा माले के बैनर से जुड़कर आंदोलन में अग्रीम मोर्चे पर खड़े रहते थे। किसान और किसानी उनके आदतों में सुमार था। माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलकर ही उनके सपनों को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसे पूरा करने के लिए भाकपा माले, किसान महासभा के सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा।
310 total views, 1 views today