युधिष्ठिर महतो/धनबाद(झारखंड)। अखिल भारतीय सांस्कृतिक महासंघ झारखंड प्रदेश ने बीतें 7 फरवरी को खूंटी जिले के नगर भवन में अपने रजत जयंती समारोह में राज्य स्तरीय कई कलाकारों को सम्मानित किया। जिसमें हजारीबाग निवासी अभिनेता मुकेश राम प्रजापति (Hazaribag residential Actor Mukesh Ram Prajapati) को “बेस्ट केरेक्टर एक्टर – झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया।
एमआरपी के नाम से विख्यात मुकेश राम प्रजापति ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की। जिन्होंने सिर्फ जिले और राज्य में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी काम किया है और अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाया। इन्होंने अपने जिले के साथ – साथ राज्य का नाम रोशन किया। वर्तमान में पुणर्जागरण फिल्म में स्वामी विवेकानंद का किरदार निभाया है। फ़िल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद रिलीज होने वाली है। एमआरपी ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया एवं अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये अवार्ड उनके गुरु तापस चक्रवर्ती, अजय मलकानी, राकेश गौतम, प्रवीण जयसवाल, माता पिता, सीनियर इत्यादि लोगों की उन पर की गई मेहनत का हीं नतीजा है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित हॉरर सीरीज कर रहे हैं। एमआरपी ने कहा कि ये अवार्ड उनके दर्शकों के प्रेम का एक प्रतिफल है।
676 total views, 4 views today