कृषि ऋण माफी योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

चंद्रपुरा प्रखंड के पांच किसानों का कृषि ऋण बैंक ऑफ इंडिया द्वारा माफ किया गया- जिला कृषि पदाधिकारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला कृषि कार्यालय बोकारो (Bokaro) के सभागार में 8 फरवरी को जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा (Rajeev Kumar Mishra) की अध्यक्षता में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी मिश्रा ने जिले के सभी बीटीएम एवं एटीएम सहित बैंक के प्रतिनिधि को उक्त कार्य की प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पांच किसानों का कृषि ऋण बैंक ऑफ इंडिया चंद्रपुरा शाखा द्वारा माफ किया गया। इस तरह से बोकारो जिले में भी इसकी शुरुआत हो गयी है।
जिला कृषि पदाधिकारी मिश्रा ने सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति देने को कहा। उन्होंने सभी कार्यों को तय समय में पूर्ण करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। ससमय कार्यों के निष्पादन से ही सरकार के इस योजना का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। जिला सूचना पदाधिकारी धनंजय ने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन में बैंकों का अहम रोल है। बैंक द्वारा डाटा उपलब्ध कराएं जाने पर उसे एनआइसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वहां से संबंधित किसानों को एसएमएस भेजा जाएगा, ताकि वह अपने नजदिकी कामन सर्विंस सेंटर, सीएससी में जाकर एक रुपए का भुगतान कर योजना का लाभ लेने के लिए सहमति दें। उसके बाद एनआइसी पोर्टल से पीडीएस पोर्टल पर लाभुकों का सत्यापन होगा। क्योंकि योजना का लाभ एक परिवार में एक ही सदस्य को मिलना है। वहां जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सत्यापन कर आवेदन की स्वीकृति दी जाएगी। उसके बाद उपायुक्त स्तर पर आवेदन का अनुमोदन कर राज्य स्तर पर राशि भुगतान के लिए अग्रसर किया जाएगा। बैठक के दौरान एलडीएम दिनेश्वर राणा, डीडीएम नाबार्ड सहित जिले के सभी बीटीएम एवं एटीएम व् विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 210 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *